logo

ग्राम सरौला में जोरों से चल रहा गांजे का कारोबार नागपुर पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। नागपुर,कोरिया(छत्तीसगढ़) : आपको बता

ग्राम सरौला में जोरों से चल रहा गांजे का कारोबार नागपुर पुलिस चुप्पी साधे बैठी है।

नागपुर,कोरिया(छत्तीसगढ़) :
आपको बता दें नागपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरोला में बिना किसी डर भय के गांजे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जानकारी मिल रही है कि गाँव के पन्नालाल नाम के एक व्यक्ति द्वारा गांजा बेचा जा रहा है जिस कारण आस पास के लोग बहोत परेशान हैं लोगो का कहना है कि इस वजह से गांव का नाम बदनाम हो रहा है इतना ही नही गांव में बाहर के लोग आ कर गांव का माहौल बिगाड़ते हैं ये बात यहीं खत्म नही होती ग्रामीणों की माने तो पुलिस के कर्मचारी भी बीच बीच मे यहां आते रहते हैं अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस व्यक्ति के घर से गांजे का कारोबार हो रहा है वहां पुलिस के कर्मचारियों का आना समझ से परे है जिस घर मे पुलिस के कर्मचारी आ रहे हैं वहां क्या होता है क्या इस बात की जानकारी पुलिस को नही होगी?तो अब क्या यह मान लिया जाए कि पुलिस की संरक्षण में चल रहा है पन्नालाल के घर से गांजे का कारोबार?जानकारी मिलती है की
गांजा कारोबारी पन्नालाल का एक बेटा शिक्षा कर्मी है लेकिन अब समझ मे नही आता कि जिस शिक्षक के घर में गैरकानूनी धंधा चल रहा है वो शिक्षक अपने विद्यार्थियों को कैसी शिक्षा देता होगा?

जमील अंसारी
छत्तीसगढ़

12
14652 views
  
1 shares